क्राइम : पुलिस कार्यवाही में 04 अपहरणकरता गिरफ्तार

वेबवार्ता/अमित वर्मा 
बस्ती - दिनांक 07.01.2020 की सांय को थाना कोतवाली व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 04 अपहरणकत्र्ताओं को चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पखेरी गांव अमारी बाजार तिराहा के पास पुलिस कार्यवाही के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। 
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.01.2020 को थाना कोतवाली पर वादी ने सूचना दी कि उसके लड़के का अपहरण कर लिया गया है तथा अपहरणकत्ताओं द्वारा 12 लाख रूपये फिरौती की मांग की गयी है। इस सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 09/2020 धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपहृत की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे।  गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में अपहरण, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आशीष निवासी बसेवा पाण्डेय थाना हरैया जनपद बस्ती।
2. बलजीत निवासी बेबहना थाना हरैया जनपद बस्ती। 
3. विष्णु निवासी बेबहना थाना हरैया जनपद बस्ती। 
4. आलोक निवासी सराय खुर्द थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। 
बरामदगी
1. अपहृत की सकुशल बरामदगी
2. विभिन्न बोर के 04 अवैध तमंचें, 01 जीवित व 04 खोखा कारतूस
3. 02 दो पहिया वाहन
4. 01 चार पहिया वाहन
5. 03 मोबाइल फोन आदि