वेबवार्ता/अमित वर्मा
फतेहगढ- थाना कायमगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गालिब पुलिया तिराहा कस्बा कायमगंज पर घेराबंदी कर 03 शातिर अभियुक्त 1.धर्मेन्द्र, 2.पप्पू उर्फ करन, 3.अतर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.01.2020 को वादी की लिखित सूचना पर लूट के सम्बन्ध में थाना कायमगंज पर मु0अ0सं0 09/2020 धारा 382 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना कायमगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. धर्मेन्द्र उर्फ गणेश निवासी पंजाब नेशनल बैंक के सामने कस्बा कायमगंज जनपद फर्रूखाबाद।
2. पप्पू उर्फ राम निवासी इमादपुर थमरई थाना शमशाबाद जनपद फर्रूखाबाद।
3. अतर निवासी इमादपुर थमरई थाना शमशाबाद जनपद फर्रूखाबाद।
बरामदगी
1. लूट के सोने-चांदी के जेवरात(लूट के 05 सोने के कंगन, 01 सोने की जंजीर मय 03 पैन्डल, सोने की चूडी, 01 सोने की बिछुआ, 01 चांदी के 03 सिक्के, 01 जोडी पायल, 02 चांदी के गिलास, चांदी की 01 जोडी चूडी, 01 चांदी का छत्तर आदि)
2. 01 तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस
3. 01 मोटर साइकिल, घटना में प्रयुक्त 03 मोबाइल फोन आदि
क्राइम : लूट के सोने-चांदी के जेवरात बरामद, 03 गिरफ्तार