क्राइम : चोरी के जेवरात सहित 02 शातिर गिरफ्तार

वेबवार्ता/अमित वर्मा 
जालौन- थाना एट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान परौना रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी व आम्र्स एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना एट पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शाहरूख निवासी प्रताप नगर कस्बा व थाना कोंच जनपद जालौन। 
2. विशाल निवासी लाजपत नगर कस्बा व थाना कोंच जनपद जालौन। 
बरामदगी
1. चोरी के जेवरात(04 बिछिया, 03 जोड़ी पायल आदि)
2. 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस