वेबवार्ता / अमित वर्मा
लखनऊ- दिनांक 07.01.2020 को थाना गुडम्बा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर राॅयल आयोजनम होटल के आगे भट्टे के पास ग्राम गुडम्बा कुर्सी रोड पर घेराबंदी कर 03 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी आदि के लगभग आधार दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी/वाहन चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सलमान निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा।
2. मुल्कराज निवासी ग्राम रायपुर नसोहरा थाना बौंड़ी जनपद बहराइच।
3. नन्हके उर्फ विजय निवासी ग्राम भगहा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
बरामदगी
1. चोरी के 02 लैपटाप
2. 11 मोबाइल फोन
3. चोरी के जेवरात
4. चोरी के 2550 रू0 नगद
5. चोरी की मोटर साइकिल आदि
क्राइम : चोरी के जेवरात आदि सहित 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार