क्राइम : बायोमेट्रिक के माध्यम से धोखाधडी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

वेबवार्ता / अमित वर्मा
आजमगढ- दिनांक 07.01.2020 को थाना मुबारकपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सठियाव ब्लाक गेट के पास से शातिर अभियुक्त आशीष को गिरफ्तार किया गया। 
 उल्लखनीय है कि शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर पर थाना जहानागंज में मु0अ0सं0 07/2020 धारा 419/420 भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह महुआ मुरारपुर बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है। उसके द्वारा उसके गांव व आस-पास के अनपढ लोगों को धोखे से पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट करने के बहाने उनका फिंगर स्कैन कर लेता है तथा उसी बायोमेट्रिक से स्पाइस मनी डिजिटल पेमेन्ट के माध्यम से त्ठस् बैंक वैलेट में ।म्च्ै के माध्यम से उनके खातों से पैसा ट्रान्सफर कर निकाल लेता था। इस सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आशीष निवासी महुआ मुरारपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
बरामदगी
1. 01 लैपटाप
2. 01 फिंगर प्रिंट स्कैनर
3. 01 डेस्कटाप
4. 01 सीपीयू
5. 01 कलर प्रिंटर
6. 01 पास बुक व 02 मोबाइल फोन आदि