वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
गौतमबुद्धनगर- दिनांक 04.01.2020 को थाना दादरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रूपवास गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान 03 वाहन चोरों 1.अनुज, 2.विकास व 3.राज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 06 मोटर साइकिलें बरामद हुई। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद वाहन एनसीआर क्षेत्र से चोरी करना बताया। इस सम्बन्ध में थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनुज निवासी पाहवी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
2. विकास निवासी जलपुरा थाना ईकोटैक-3 जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. राज निवासी हबीबपुर थाना ईकोटैक-3 जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
1. चोरी की 06 मोटर साइकिलें।
क्राइम : 03 वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की 06 मोटर साइकिलें बरामद