वेबवार्ता/अमित वर्मा
गाजियाबाद- दिनांक 07.01.2020 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कोसोनिया विहार पुस्ता हर्रमपुर कट पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर 03 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वाहन चोरी व आम्र्स एक्ट आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने वाहन चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। इस सम्बन्ध में थाना ट्रोनिका सिटी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नवाव हुसैन उर्फ मोनू निवासी 25 फुटा रोड मुस्तफावाद थाना मुस्तफावाद हाल पता रेशमा का किराये का मकान रामपार्क थाना ट्रानिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
2. मो0अय्यूब निवासी मौजपुर दिल्ली हाल मंगल बाजार रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
3. मो0 जफर निवासी रामापार्क चैकी वाली गली थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. चोरी के 06 दो पहिया वाहन
2. 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित कारतूस
क्राइम : 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 06 दोपहिया वाहन बरामद