क्राइम : 03 शातिर गिरफ्तार,गबन के 37.28 लाख बरामद

नोएडा- दिनांक 09.01.2020 की सांय को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेक्टर 82 कट के पास घेराबंदी कर गबन की घटना के शामिल 03 शातिर अभियुक्तों 1.हेमप्रकाश, 2.अमित, 3.महेश को गिरफ्तार किया गया। 
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.01.2020 को वादी की लिखित सूचना पर थाना फेस-2 नोएडा पर मु0अ0सं0 24/2020 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. हेमप्रकाश निवासी ग्राम बैजना थाना पथरिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ। 
2. अमित निवासी ग्राम भदौरा थाना मस्तूरी जिला बिलाशपुर, छत्तीसगढ़।
3. महेश निवासी ग्राम बैजना  थाना पथरिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ।
बरामदगी
1. 37 लाख 28 हजार रू0 नगद
2. घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन बरामद