वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 जनवरी। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में जिला योजना (नव निर्माण) के अन्तर्गत के विभिन्न जनपदों के 20 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 1 करोड़ 66 लाख 58 हजार की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन 20 कार्यों की स्वीकृत लागत रू0 9 करोड़ 36 लाख 54 हजार है। जनपद बलरामपुर में 5, झांसी में 2, मिर्जापुर मंे 9, प्रतापगढ़ में 3 व उरई में 1 कार्य का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-14 द्वारा जारी कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अवमुक्त धनराशि का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समयसीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये हैं कि शासनादेश में निर्धारित शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। - बी0एल0 यादव
जिला योजना के अन्तर्गत चालू कार्यों हेतु 166 लाख 58 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त