जलशक्ति विभाग ने हरदोई शाखा परियोजना हेतु 130 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 15 जनवरी। जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद हरदोई शाखा के 85.150 किमी0 से 159.291 किमी0 तक क्षमता पुनस्र्थापना की परियोजना पर व्यय किये जाने हेतु 130 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को भी निर्देश दिए गये हैं। 
     सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस परियोजना हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर सेन्टेज चार्ज एवं लेबर सेस का भुगतान तथा व्यय प्रबंधन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही परियोजना के कार्यों को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता के साथ मुख्य अभियन्ता द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। : केवल राम