लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने अवगत कराया है कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा हज के दौरान ड्यूटी पर तैनाती के इच्छुक सरकारी कर्मचारियों के आवेदन मांगे गये हैं। हज कमेटी द्वारा जारी सर्कुलर सं0-08 के अनुसार ऐसे इच्छुक सरकारी कर्मचारियों से दिनांक 23 जनवरी 2020 से 22 फरवरी, 2020 तक आवेदन मांगे गए हैं, जिनकी आयु 31.05.2020 को 25 वर्ष से कम न हो तथा 58 वर्ष से अधिक न हो।
ज्ञात हो कि हज-2020 (हि0) 1441 में हज यात्रियों को यात्रा के दौरान सऊदी अरब में मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए प्रदेश से खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) के रूप में सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जायेगा। इच्छुक कर्मचारी हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद के माध्यम से आवेदन कर हार्ड कापी उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय-10ए, विधान सभा मार्ग लखनऊ-226001 को अन्तिम तिथि तक उपलबध करा दें। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला आवेदकों हेतु 02 प्रतिशत का कोटा आवंटित किया गया है जिसके अन्तर्गत सरकारी महिला कर्मचारी भी आवेदन कर सकती है, आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट पर उपलब्ध सर्कुलर सं0-08 का अवलोकन किया जा सकता है।
सम्पर्क: सूचना अधिकारी: डाॅ0 सीमा गुप्ता