दिनांकः 07-01-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को मार्च-2018 में जनपद सम्भल में शिखर पान मसाला से लदे कैण्टर की लूट एवं चालक व परिचालक की हत्या कर शवों को जंगल में फेंक देने की घटना में वांछित एवं रू0 25 हजार के इनामी हितेश महेन्द्रू उर्फ कालिया कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः हितेश महेन्द्रू उर्फ कालिया पुत्र रमेश निवासी मौहल्ला रहमान बिल्डिंग रोहताश नगर थाना शाहदरा, दिल्ली।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
1- 01 तमंचा 315 बोर।
2- 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3- 01 आॅल्टो कार बिना नम्बर की ।
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 07-01-2020 समयः 13.30 बजे, बलराम नगर के पास थाना क्षेत्र लोनी बार्डर गाजियाबाद।
गिरफ्तार अभियुक्त हितेश महेन्द्रू उर्फ कालिया का निम्न अपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 922/17 395,397,412,341 भादवि देहली गेट अलीगढ
2. 94/18 396,201,34,412,413,414 भादवि रजपुरा सम्भल
3. 15/20 3/25 आम्र्स एक्ट व 207 एमवी एक्ट लोनी बाॅर्डर गाजियाबाद
गिरफ्तार अभियुक्त हितेन्द्र महेन्दू्र उर्फ कालिया उपरोक्त के विरूद्ध थाना लोनी बार्डर, जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 15/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।