वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना सरोजनी नगर लखनऊ के नटकुर पुलिया के पास हुई एक साहसिक मुठभेड़ में रू0 50,000/ का कुख्यात इनामी अपराधी मो0 शमीर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए के लिए जा रहा था।
उपरोक्त मुठभेड के सम्बन्ध में थाना सरोजीन नगर, जनपद लखनऊ में मु0अ0सं0 35/2020 धारा 307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा प्रचलित है।
अभियुक्त का विवरणः-
मो0 शमीम हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी 105/246, सईदाबाद चमनगंज, जनपद कानपुर नगर
बरामदगीः-
1- 01 अदद 9 एमएम पिस्टल 02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस
2- 01 अदद मोबाइल फोन
3- 01 अदद स्कूटी (यूपी78 एफएम 8580)
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थानः-
दिनाँक- 11.01.2020 समय 06ः15 बजे
स्थान- नटकुर पुलिया के पास थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ (उ0प्र0)
मो0 शमीम हसन का अपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0-122/04 धारा 25 आर्म्स एक्ट ।
02- मु0अ0सं0- 142/06 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट ।
03- मु0अ0सं0- 13/06 धारा 4/5 ईसीटी एक्ट ।
04- मु0अ0सं0- 14/06 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट ।
05- मु0अ0सं0- 105/08 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट ।
06- मु0अ0सं0- 21/09 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट ।
07- मु0अ0सं0- 64/09 धारा 110 जी सीआरपीसी ।
08- मु0अ0सं0- 81/10 धारा 147/148/149 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट ।
09- मु0अ0सं0-142/10 धारा 307 आईपीसी 7 सीएलए एक्ट ।
10- मु0अ0सं0- 208/10 धारा-3(1) गेंगस्टर एक्ट ।
11- मु0अ0सं0-117/15 धारा-147/148/149/307/427/336/436/295/ 153/ 332/ 353/ 188 आईपीसी 3 पीडी एक्ट 7 सीएलए एक्ट ।
12- मु0अ0सं0- 38/16 धारा - 3 यूपी गुंडा एक्ट ।
13- मु0अ0सं0- 59/16 धारा - 147/148/149/307 आईपीसी ।
14- मु0अ0सं0-253/16 धारा - 3(1) गेंगस्टर एक्ट ।
15- मु0अ0सं0-233/19 धारा - 279/337/232/307 आईपीसी
उपरोक्त सभी मुकदमे थाना चमनगंज कानपुर नगर से संबंधित है।
16- मु0अ0सं0- 278/09 धारा- 307 आईपीसी थाना बजरिया कानपुर नगर ।
17- मु0अ0सं0- 322/11 धारा- 307 आईपीसी थाना बजरिया कानपुर नगर ।
एसटीएफ: मुठभेड़ में 50,000/- का इनामी मो0 शमीम गिरफ्तार