एसटीएफ: भर्ती परीक्षाओ में पेपर लीक कराकर, साॅल्वर बैठाकर एवं भर्ती कराने वाला 25000/- का इनामी कुख्यात गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा 
मेरठ। दिनांकः 10-01-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विभिन्न भर्ती परीक्षाआंे में अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से पेपर लीक कराकर, साॅल्वर बैठाकर व अन्य तरीके से विभिन्न अभ्यर्थियों को पैसा लेकर दिल्ली एंव उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भर्ती कराने वालें रू0 25000/- के इनामी कुख्यात नकल माफिया व मुख्य सरगना को जनपद मेरठ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 716/2018 धारा 420/467/468/ 471/120बी भादवि थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ से वांछित हैं, अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
 अरविन्द राणा पुत्र बृहमपाल सिंह नि0 ग्राम बझेडी थाना झिंझाना, जनपद शामली हाल पता 90 अक्षर धाम कालोनी मेरठ 


बरामदगीः-
1. 02 अदद दिल्ली क्राइम ब्रान्च द्वारा निर्गत नोटिस 
2. 01 अदद मोबाईल वीवो कम्पनी
3. 01 गाडी आई-20 नं0-यूपी-15 सीएस-4462 


गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 10.01.2020, स्थानः- अक्षरधाम कालोनी, पल्लवपुरम मेरठ समयः-00.30 बजें 
         
अभियुक्त अरविन्द राणा का अपराधिक इतिहासः
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 223/13 420/120बी भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट तालकटोरा लखनऊ
2 167/13 420/406 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट  क्राइम ब्रांच दिल्ली दिल्ली
3 133/18 419/420 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली दिल्ली
4 716/18 420/467/468/471/120बी भादवि कंकरखेडा मेरठ