वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 जनवरी। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी कर लाई गई 820 पेटी अवैध हीट ब्रांड प्रीमियर विस्की शराब (मूल्य लगभग 45 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- एजाज खान पुत्र शरीफ, निवासी ग्राम बसहीं, थाना-नगीना, जनपद-नुहू (हरियाणा)
बरामदगी का विवरण-
1- बरामद अवैध शराब 820 पेटी (39,000 क्वाटर बोतल)
2- 720/-रु0 नगद
3- 01 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद आयसर डीसीएम नं0 यू0के0 04 सीए-5057
5- 01 अदद आधार कार्ड
6- 01 अदद डीएल।
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान-
दिनाँक-07.01.2020 समय-05.00 बजे लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर भिटरिया स्थित एक ढ़ाबा, थाना-क्षेत्र रामसनेही घाट, बाराबंकी।