एसटीएफ: अन्तर्जनपदीय डकैत अरविन्द राजभर उर्फ बबलू उर्फ दिल्ली राजभर गिरफ्तार।

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा


आजमगढ़। 30-01-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्जनपदीय लूट/डकैती करने वाले गिरोह का सरगना तथा जनपद आजमगढ़/जौनपुर से रू0 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी अरविन्द राजभर उर्फ बबलू उर्फ दिल्ली राजभर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अरविन्द राजभर उर्फ बबलू उर्फ दिल्ली राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी काकोरी तिलोचन  महादेव, थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगीः-
1. 01 अदद तमन्चा 315 बोर।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
3. 02 अदद चेकबुक एसबीआई बैंक ।
4. रूपया 1500/- नगद।


गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-
 देउरपुर तिराहा महराजगंज रोड थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ दिनांक 30.01.2020 समय  प्रातः 03.10 बजे ।