वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 जनवरी। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आज 18.1.2020 को फिट इंडिया स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ भारत के खेल का जोरदार आगाज हुआ। जिसमें 22 जिलो से 500 से आधिक प्रतिभागियों ने अलग अलग 10 (क्रिकेट, बॉलीबॉल,बैटमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल,टेबल टेनिस,एथलेटिक्स इत्यादि)खेलो में प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में 1966-78 के ओलंपिक अवार्ड विजेता विजय सिंह चौहान एवम ए डी एम लखनऊ विश्वभूषण, रविकांत मिश्र (लक्ष्मण अवार्ड विजेता), रघुवेन्द्र (ए आर टी ओ रायबरेली) डॉ बी एन सिंह, मंजीत सिंह(कार्डिनल ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन) आदि उपस्थित थे। कुमारी कृष्णा कवर गहलोद (स्केटिंग चैम्पियन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) ने राजिस्थान से आकर स्केटिंग कर तलवार के साथ नृत्य प्रस्तुति दी। योगा की टीम ने योगा को संगीत की मधुर धुन पर अत्यंत कठिन योग आसान किया।
विजय सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति की खेलने की क्षमता उसके दृढ इच्छाशक्ति का परिचायक है। विश्वभूषण ने कहा के शरीर को जितना आराम देंगे तो उतना कष्ट देगा। जितना कष्ट देंगे बाद में उतना ही आराम देगा, इसलिए व्यस्त रहे स्वस्थ रहे। इस अवसर पर एस आर ग्लोबल स्कूल को फिट इंडिया का प्रमाण पत्र डॉ शशि सिंह ने पवन सिंह चौहान को भेंट किया।
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा के 30 से अधिक उम्र के लोगो का विशाल जनसमूह आज खेलने को उद्देलित है, अलग अलग जिलो से खिलाडी भी आये है, सभी को शुभकामनाएं देकर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की। अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया।