वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव, एमएसएमई और निर्यातप्रोत्साहन, श्री नवनीत सहगल जी की अध्यक्षता में आज (15 जनवरी 2020)ओडीओपी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई।
1.सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में प्रतिभागिता (1 -16 फरवरी, 2020)ओडीओपी सेल द्वारा सूरजकुंडअंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में 100 ओडीओपी स्टाल्स लगाये जा रहे है जिनमे प्रत्येकओडीओपी उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगाप् इस मेले से ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय एवम अन्तराष्ट्रीय सेलानियों के बीच पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी।
2.दिल्ली हाट (1-15 फरवरी, 2020)ओडीओपी सेल द्वारा दिल्ली हाट में 118ओडीओपीशॉप्स लगाये जा रहे है जिनमे प्रत्येकओडीओपी उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा प्इसके अतिरिक्त यहाँ सप्ताहांत (शनिवार एवम रविवार) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा प्इस मेले से ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय एवम अन्तराष्ट्रीय सेलानियों के बीच पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी ।
3.डिफेन्स एक्सपो (5-8 फरवरी, 2020)ओडीओपी सेल द्वाराडिफेन्स एक्सपोमें 1000 वर्ग मीटर एरिया में ओडीओपी पर्दर्शनी लगाई जाएगी प् इसका उद्देश्यओडीओपी उत्पादों को अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाना है प्ओडीओपी के अतिरिक्त यहाँ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग भी 1000 वर्ग मीटर में डिफेन्स कम्पनियों की पर्दर्शनी लगाएगा।
4.उत्तर प्रदेश दिवस समारोह(24-26जनवरी, 2020)रूओडीओपी सेल द्वारा उत्तर प्रदेश दिवससमारोह के उपलक्ष में पुरस्कार वितरण, टूल किट वितरण और टेक्निकल सेशन आयोजित किया जाएगा ।
5.ऍम ओ यू समझौता ज्ञापनों की स्थिति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी।
ंण्अलीबाबा.कॉम रू ओडीओपी उत्पादों को बी टू बी प्लेटफार्म देना एवम निर्यात को बढ़ावा देना।
इ.ईबे.कॉमओडीओपी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना ।
ब.फ्लिप्कार्ट.कॉमरू ओडीओपी उत्पादों की बिक्री को ई-कॉमर्स के माध्यम से बढ़ावा देना।
क.भारतीय पैकेजिंग संस्थान (प्प्च्)रू ओडीओपी उत्पादों की पैकेजिंग को बहतर करना।
म.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली(छप्थ्ज्) ओडीओपी उत्पादों के डिजाईन को बहतर करना।
.िनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन, अहमदाबाद छप्क् ओडीओपी उत्पादों के डिजाईन को बहतर करना।
ह.क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया (फब्प्)रू ओडीओपी उत्पादों के क्वालिटी मापदंडो को मानकीकृत करना जिससे उनकी क्वालिटी सुनिश्चित की जा सके व वह ओडीओपी लोगो इस्तमाल कर सकें।
ी.भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (ैप्क्ठप्) ओडीओपी कारीगरों इकाईयों के लिए वित्त पोषण सुगम बनाना । इन सभी के साथ बातचीत अग्रिम चरण पर है।- अमित यादव
डिफेंस एक्सपो : एमएमएमई विभाग लगाएगा डिफेंस कंपनियों की प्रदर्शनी-डाॅ0 नवनीत सहगत