वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21जनवरी। ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 21.01.2020 को पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार में जनपद प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर दिनांक 14.01.2019 से 05.03.2019 तक हुये विश्व प्रसिद्ध दिव्य एवं भव्य कुम्भ मेले के आयोजन में सुदूर देश-विदेश से प्रयागराज की धरती पर पधारने वाले जनमानस/श्रद्धालुओं/रेल यात्रियों को उत्साह एवं पूर्ण तैयारी के साथ बाधा एवं दुर्घटना रहित स्नान तत्पश्चात् सकुशल एवं सुरक्षित कराने के लिये नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण लगन, परिश्रम एवं कर्मठता के साथ किये गये उनकेे सराहनीय योगदान की सराहना करते हुये उन्हे प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।