बृजेश कुमार सिंह ‘‘राजा’’ समर्थकों सहित भाजयुमो छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 8 दिसंबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा छोड़ कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ बृजेश कुमार सिंह ‘‘राजा’’ ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बृजेश कुमार सिंह को पार्टी के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी,  अनूप गुप्ता, लखनऊ के प्रभारी रमेश शुक्ला, शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, प्रदेश में कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी है, समाज का हर तबका अपने-अपने तरीके से परेशान है ऐसे में प्रदेश के युवाओं को कंाग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जो लगातार जनमुद्दों और जन सरोकारों पर संघर्ष कर रही है तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जिस सरलता से जन संवाद कर रहे हैं और जनमुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं अब भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसके साथ जुड़कर समज और प्रदेश के लिए बेहतर ढ़ंग से काम किया जा सकता है और प्रदेश के युवाओं का भविष्य संवारा जा सकता है क्यों कि कंाग्रेस हमेशा से समाज के समन्वय, बेहतरी और विकास के लिए काम के लिए जानी जाती रही है। इन्हीं नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर हमने अपने साथियों के साथ कंाग्रेस का कार्यकर्ता बनकर काम करने का फैसला किया है। पार्टी नेतृत्व एक कार्यकर्ता के रूप में हमें जहाॅं लगायेगा हम पूरी निष्ठा एवं ताकत के साथ काम करेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी ने इस देश को न केवल आजाद कराया है अपितु बनाया और संवारा है। हमारी पार्टी का लक्ष्य हर आदमी के बेहतर जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा है। कंाग्रेस पार्टी ने समाज के हर तबके को साथ लेकर आज भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाया है। युवाओं को कम्प्यूटर, इंजीनियरिंग और बेहतर शिक्षा देकर विश्व प्रतिस्पर्घा के लायक बनाया है। उन्होंने आवाह्न किया कि यही सही अवसर है जब केन्द्र और राज्य की सरकारें युवाओं के अन्दर वर्ग, जाति और धर्म के नाम पर नफरत पैदा कर रही है ऐसे समय में बेहतर भारत के लिए कंाग्रेस ही आशा की एक किरण है। कंाग्रेस हमेशा सबको साथ लेकर चली है और आगे भी चलती रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी ने कहा कि बृजेश कुमार सिंह एक प्रतिभाशाली, ऊर्जावान नेता हैं, कंाग्रेस पार्टी जिन उद्देश्यों, कार्यक्रमों के साथ जनता की लड़ाई लड़ रही है उसमें ऐसे युवाओं की बहुत जरूरत है, जिससे समाज में सर्वधर्म समन्वय के साथ प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसारित हो सके।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बृजेश कुमार सिंह के अतिरिक्त अजय कुमार पाण्डेय, देवेश कुमार सिंह रिंकू यादव, भूपेन्द्र यादव, शिव बहादुर सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, शिवेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, मोहित यादव, वरूण विश्वकर्मा, राजू सिंह, विक्रम सिंह, अनूप सिंह, राहुल वर्मा, अभय पाठक, मकसूद अली, अमित पाण्डेय, आजाद, सुशील, अनिल मौर्या, डी0पी0 सिंह, रूद्र सिंह, शब्द सिंह चैहान, आशीष सिंह, विवेक सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अरमान अली, सहजाद अली, आशीष, अभय सिंह मेजर, अनिल यादव, धर्मेश सिंह, मोहसिन खान, संदीप श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों साथियों ने कंाग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।