वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 जनवरी। सिचांई और जल संसाधन विभाग के अधीन सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत पूर्वांचल के 09 जिलों- बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, तथा गोरखपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 6.90 हेक्टेयर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सिंचाई और जलसंसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में 1812.56 करोड़ रु0 के सापेक्ष 1292 करोड़ रूपये अवमुक्त कर 15 दिसम्बर, 2019 तक 845.18 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके है। इसी प्रकार बाणसागर नहर परियोजना को पूरा करके 15 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया जा चुका है।
इस परियोजना से जनपद मिर्जापुर एवं प्रयागराज में लगभग 1.70 लाख किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन दोनों जनपदों में 1.50 लाख हेक्टेयर की सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है। बाणसागर नहर परियोजना तथा सरयू नहर परियोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत शामिल है।- केवल राम
बाणसागर नहर परियोजना से 1.50 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता बढ़ी