वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। कन्नौज में हुई भीषण बस दुर्घटना में 20 लोगों की आग में जलकर दुःखद मौत हो जाने एवं लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो जाने की घटना पर अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज कन्नौज में हुई भीषण बस दुर्घटना पर कन्नौज पहुंचकर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि घटनास्थल का दृश्य भयावह हैं, घटना हृदय को झकझोरती हैं। लोगों का कहना हैं कि घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर फायर स्टेशन हुआ करता था जो अभी बंद पड़ा हैं, यदि वह रहता तो क्षति को और कम किया जा सकता था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इसके उपरान्त इस भीषण दुर्घटना में घायलों व उनके परिजनों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात किया व ढांढस बंधाया। साथ ही भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज की इस हृदयविदारक घटना ने झकझोर के रख दिया हैं, मन व्यथित हैं। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें व पीड़ित परिजनों को दुःख सहने का संबल प्रदान करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांगे्रसजनों को निर्देश दिया है कि वह पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को पच्चीस-पच्चीस लाख रूपये एवं घायलों को दो-दो लाख रूपये आर्थिक मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अ0भा0 कांगे्रस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री रोहित चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक, सचिव कनिष्क पाण्डेय एवं श्रीमती सरिता दोहरे, प्रमोद शाक्य, एहसानुल हक, विजय कटियार आदि वरिष्ठ कंाग्रेस नेता मौजूद रहे।
अजय कुमार लल्लू ने कन्नौज में बस दुर्घटनास्थल का जायजा लिया