आइजीआरएस, सीएए व एनआरसी के संबंध में जनपद में अच्छा कार्य हुआ - रवीन्द्र जायसवाल

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 07 जनवरी। प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जनपद हमीरपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट  में संपन्न हुई।
    इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की  मंशा है कि  अपराधी या तो अपराध छोड़े या प्रदेश से बाहर जाए, जनपद में इसी नीति पर कार्य किया जाए। थानों में आम आदमी से सकारात्मक व्यवहार किया जाए, उसको परेशान ना किया जाए, परेशान करने वाले तथा अवैध कार्यों में संलिप्त रहने पर थाना प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, थानों में किसी  भी प्रकार की वसूली पर तत्काल जांच की जाए तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा जनपद में सभी क्षेत्रों के अपराध में कमी आई है। थानों में महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला आरक्षी तैनात हैं। एंटी रोमियो की टीम द्वारा स्कूलों में जाकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में पिंक लेटर बॉक्स की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से  कोई भी लड़की अपने उत्पीड़न से संबंधित शिकायत को बता सकती है । इस संबंध में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पिंक लेटर बॉक्स को सभी कार्यालयों में भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कार्यालयों में कार्यरत महिलाएं अपने ऊपर किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न संबंधी शिकायत को बता सकेंगी।


उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि सभी लोग अपने विभाग की योजनाओं को क्रियान्वयन करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा अपने विभाग से संबंधित एक नया और प्रोत्साहन योग्य कार्य अवश्य करें।
   इस अवसर पर विधायक सदर युवराज सिंह , जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ,सीएमओ डॉ आर के सचान ,पीडी चित्रसेन सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद ,जिला अध्यक्ष बीजेपी ब्रज किशोर गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। - संध्या कुरील