वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त एवं लेखा समूह 'क' के अधिकारी आबिद अली अंसारी को वित्त अधिकारी, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री आबिद अली अंसारी अपने कार्य के साथ-साथ वित्त अधिकारी, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के पद पर अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य करेंगे। श्री अंसारी को यह प्रभार बिना किसी अतिरिक्त वेतन व भत्ते तथा नियमित नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों तक प्रदान की गई है।- जयेन्द्र सिंह
आबिद अली अंसारी को वित्त अधिकारी, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार