आबकारी विभाग ने अंतर्राज्यीय तस्करी की 750 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद मिर्जापुर में 750 पेटी अवैध विदेशी मदिरा, जो कि हरियाणा से बिहार ले आयी जा रही थी, पकड़ी है।
इस अभियान में कोहरे के कारण दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। जब्त की गयी शराब एवं वाहन के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात, मिर्जापुर में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।- आरती वर्मा