23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने युवाओं को पुरस्कृत किया

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 15 जनवरी। राष्ट्र निर्माण के लिए प्रदेश में युवाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हो रहे 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी द्वारा युवाओं को पुरस्कृत किया गया।
    इस अवसर पर उपेन्द्र तिवारी ने नारी सशक्तीकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी अहम है। आज महिलायें सभी क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटी को और आगे बढ़ाओं ये आदर्श सूत्र सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में विकास करने के साथ-साथ सामाजिक विकास भी कर रही है।
    यह पुरस्कार उन यूथ आइकान को दिया गया, जो युवा समाज में किसी न किसी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है तथा विपरीत परिस्थितियों  से लड़कर सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही जिन्होंने ‘राष्ट्रीय युवा उत्सव’ संवाद या राष्ट्रीय युवा समागम (युवा सम्मेलन) में प्रतिभाग किया तथा उनके कार्यक्षेत्र के बारे में बताया, उन्हें भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुरस्कृत यूथ आइकान का चयन जनपद स्तर पर किया गया है। प्रत्येक जनपद से 02 यूथ आइकान शामिल किये गये हैं।- आरती वर्मा/संध्या कुरील