23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 के आयोजन को सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 07 जनवरी। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 के आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु एक बैठक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में सम्पन्न हुयी, जिसमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, अपर आयुक्त प्रशासन रण विजय यादव, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमरपाल, अपर जिलाधिकारी (ट्रांस गोमती) विश्व भूषण मिश्रा सहित गठित सभी उपसमितियों के नोडल अधिकारी इवेन्ट मैनेजमेन्ट के पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के निर्देश दियें कि साइड प्लान पूरी डिटेल के साथ आज शाम तक उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने कहा कि साइड प्लान के अनुसार सभी व्यवस्थायें शाम तक निर्णय कर उनकों अन्तिम रूप दे दिया जायें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कार्यक्रम के उद्घाटन व समापन का भी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार कर फाइनल कर दिया जायें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शीघ्र ही एक वेबसाइट व मोबाइल ऐप को लांच किया जायेगा, जिसमें कार्यक्रम स्थल से लेकर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रतिभागियों, अतिथियों के लिये आवास, ट्रान्सपोर्ट व कार्यक्रम स्थल के सभागार में सीटिंग प्लान की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आने वाले अतिथियों व प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के सभागार को जोनवार बाटकर उसमें सीटिंग प्लान तैयार किया जायें तथा साइड की दीवारों में स्टीकर चिपकाकर डिस्प्ले  किया जाये कि कौन से जोन में किस प्रदेश के प्रतिभागियों के  बैठने की सीटिंग प्लान की व्यवस्था है इसके साथ ही गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों व मीडिया के सीटिंग प्लान की व्यवस्था इसी प्रकार सुनिश्चित करायी जायें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल में एक जर्मन हैंगर की स्थापना करायी गयी है जिसको स्वामी विवेकानन्द सभागार का नाम दिया गया  है जिसमें लगभग 8000 प्रतिभागियों के बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम स्थल में भव्य व फैन्सी लाइट की व्यवस्था तथा गुणवत्तापूर्ण साउण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चार कन्ट्रोल रूम भी बनायें जा रहें है।
उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे, उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को अभ्युदय, 13 जनवरी को आजादी 70, 14 जनवरी को मुम्बई के मनोज जोशी द्वारा चाणक्य नाटक का मंचन, 15 जनवरी को असम की प्रसिद्ध लोकगायिका सुश्री कल्पना पटवारी द्वारा लोकगीत का फ्यूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि लोकगायिका कल्पना पटवारी 30 भाषाओं में लोक गायिकी करती है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 1090 चैराहा, रूमीगेट व जी0पी0ओ0 में भी प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वो कार्यक्रम स्थल पर ही अपने कैम्प कार्यालय में समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करवाते हुए कार्यक्रम से सम्बन्धित कार्यो को ससमय सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी समितियों/उप समितियों के नोडल अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी आज से कार्यक्रम स्थल के कैम्प कार्यालय में ही बैठकर सभी सम्बन्धित कार्यो को सुचारू रूप से सम्पादित करायेगें। उन्होंने कार्यक्रम का इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया तथा सोशल मीडिया (ट्वीटर, इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक) पर व्यापक प्रसार-प्रचार कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दियें।