विद्यालयों में चलेगा ‘‘फिट इण्डिया स्कूल’’ कार्यक्रम - निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा  
लखनऊ 18 दिसम्बर। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, विनय कुमार पाण्डेय ने प्रदेश के समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों की समय-सारिणी को संशोधित करते हुए खेलकूद एवं शारीरिक व्यायाम को अनिवार्य रुप से सम्मिलित किया जाये। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में प्रातः काल प्रार्थना सभा के उपरान्त विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को 20 मिनट पी0टी0 करायी जाये। साथ ही शारीरिक व्यायाम और खेलों को विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की आदत के रुप में विकसित करने हेतु ''फिटनेस प्लान'' बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
      श्री पाण्डेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा लाॅन्च किये गये ''फिट इण्डिया मूवमेन्ट'' के क्रम में विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खेलकूद, योगासन एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों के प्रति आकृष्ट करने के उद्देश्य से फिट इण्डिया स्कूल कार्यक्रम भी संचालित किया गया है। इसके अन्तर्गत स्कूलों की, उनके प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग की जायेगी तथा स्कूलों को प्रधानमंत्री फिट इण्डिया स्कूल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री फिट इण्डिया स्कूल पुरस्कार हेतु दावा करने के लिए दिनांक 31 दिसम्बर, 2019 तक वेबसाइट ूूूण्पिजपदकपंण्हवअण्पद पर विद्यालयों को आॅनलाइन पंजीकरण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। 
      माध्यमिक विद्यालयों में फिट इण्डिया स्कूल कार्यक्रम के प्रभावी अनुश्रवण एवं नियमित रिपोर्टिंग के लिए विद्यालय स्तर पर व्यायाम शिक्षक, जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा मण्डल स्तर पर मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रत्येक मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रति सप्ताह 30 विद्यालयों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण के निर्देश दिये गये हैं।- जयेन्द्र सिंह