सिस्टम एवं फायर एलार्म सिस्टम की स्थापना हेतु 105.66 लाख रु0 स्वीकृत

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 24 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार नेे जनपद न्यायालय हरदोई में फायर फायरिंग सिस्टम एवं फायर एलार्म सिस्टम की स्थापना के लिए 105.66 लाख रुपये (एक करोड़ पांच लाख छाछठ हजार रु0) धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में न्याय विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देशित किया गया है कि इस धनराशि का उपयोग 31 मार्च, 2020 तक कर लिया जाय।- अजय द्विवेदी