वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने लखनऊ में पहली बार आगामी 12 से 16 जनवरी, 2020 तक आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को अविस्मरणीय और अतुलनीय बनाये जाने के प्रयास किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में लगभग 10 हजार से अधिक युवा और बड़ी संख्या में अतिथि प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए उत्कृष्ट कोटि की आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समयानुसार सुनिश्चित की जायें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाय। उन्होंने प्रतिभागियों के पंजीयन, आवासीय सुविधा, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, पुरस्कार राशि तथा विविध आयोजनों के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
श्री तिवारी आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 'राष्ट्रीय युवा महोत्सव' की आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बंध में युवा कल्याण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने इस सम्बंध में निर्देश दिये कि अतिथियों को प्रेषित किये जाने वाले आमंत्रण पत्र, समय से वितरित किए जाएं। श्री तिवारी ने परिचय पत्र और वाहन पास का वितरण ठीक प्रकार से सुनिश्चित करने और उनकी डुप्लीकेसी न होने देनेे के निर्देश दिए। युवा कल्याण मंत्री नेे विजेताओं को व्यक्तिगत श्रेणी एवं सामूहिक श्रेणी में मिलने वाली पुरस्कार धनराशि में वृद्धि किये जाने हेतु तत्काल आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने कोे कहा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में नेहरू युवा केन्द्र का भी पूरा सहयोग लिया जाये और उनके 16 नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाये। इसके साथ ही आवश्यक स्थानों पर स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती की जाये और उनको प्रशिक्षित भी किया जाये।
युवा कल्याण मंत्री ने महोत्सव स्थल पर आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों जैसे बलिया का बाटी-चोखा, मथुरा का पेड़ा, लखनऊ की रेवड़ी, कबाब, आगरा का पेठा आदि को महोत्सव में फोकस किया जाये। इसके साथ ही इस फेस्टिवल में प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों के अन्तर्गत प्रमुख स्थलों के उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाये। उन्होंने महोत्सव स्थल पर एडवेंचर विलेज की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विलेज में हाॅट एयर बलून, मंकीवाल तथा अन्य रोमांचल खेलों का भी आयोजन किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस विलेज में एडवेंचर स्पोर्ट के प्रशिक्षित लोगों को तैनात किया जाये तथा लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों, प्रतिभागियों, विजेताओं तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को दिए जाने वाले प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र, मानदेय, प्रमाण-पत्र तथा प्रशस्ति पत्र के सम्बंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के सम्बंध में की जा रही तैयारियों से युवा कल्याण मंत्री को अवगत कराते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस उत्सव के सफल आयोजन हेतु हर संभव प्रयास किये जायेंगे और इसके लिए सभी अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
बैठक में विशेष सचिव, युवा कल्याण अनुराग पटेल, अनुसचिव, युवा कल्याण फलेन्द्र पाल सिंह राठौर, उप निदेशक शिल्पी पाण्डेय, उप निदेशक मेघना सोनकर, युवा अधिकारी (एन0एस0एस0) अयोध्या प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी (एन0एस0एस0) अंशुमालि शर्मा, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, मनोज समाधिया, उप निदेशक युवा कल्याण सी0पी0 सिंह, डीडी युवा कल्याण अजातशत्रु शाही सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।- निधि वर्मा
राष्ट्रीय युवा महोत्सव को अविस्मरणीय और अतुलनीय बनाये जाने का प्रयास - उपेंद्र तिवारी