वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 दिसंबर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी पर किया पलटवार, कहा उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ बदला लेने के लिए कार्रवाई कर रही है और उनके ख़िलाफ़ गंभीर मामले दर्ज कर रही है।
प्रियंका गांधी ने साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बदला वाले बयान को लेकर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने योगी के कपड़े पहने हैं मगर उन्हें उसका मतलब नहीं पता। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने योगी के वस्त्र धारण किए हैं, भगवा धारण किया है, मगर ये भगवा आपका नहीं है। ये भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक, आध्यात्मिक परंपरा का है। हिंदू धर्म का चिह्न है। उस धर्म को धारण करिए। उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है"।
प्रियंका ने योगी पर किया पलटवार, कहा योगी जी ये भगवा आपका नहीं है