क्रिसमस पर राज्यपाल ने बधाई दी 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 24 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने क्रिसमस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर ईसाई समुदाय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
क्रिसमस पर जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि प्रभु यीशु ने असहाय और पीड़ित मानवता को प्रेम, करूणा और अटूट संकल्प शक्ति का जो सन्देश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। उस पर चलकर एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है।