वेबवार्ता/अमित वर्मा
गौतमबुद्वनगर- थाना बीटा 2 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान जीरो प्वाइंट के पास से दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना बीटा 2 पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अरूण निवासी गा्रम जोरीखार थाना वशिष्ठ नगर जिला चतरा झारखंड।
2-सतीश निवासी ग्राम इस्माईलाबाद थाना इस्माईलाबाद जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा।
बरामदगी
1-एक करोड़ रू0 कीमत की 63 किलोग्राम अवैध अफीम,
2-25 लाख रू0 नगद व 01 कार
क्राइम : एक करोड़ की अवैध अफीम बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार