वेबवार्ता /अमित वर्मा
गौतमबुद्वनगर- थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बिश्नौली गेट के पास से एटीएम कार्ड बदलकर, एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना बादलपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शाकिर निवासी ग्राम घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा।
2-अजरूद्दीन निवासी ग्राम घागोट थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा।
बरामदगी
1-87,500 रू0 नगद, 03 एटीएम कार्ड।
2-01 चार पहिया वाहन।
क्राइम : दो शातिर गिरफ्तार, 87,500 बरामद