क्राइम : चोरी के 10 हजार बरामद, 04 गिरफ्तार

वेबवार्ता/अमित वर्मा 
गाजियाबाद -थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मन्दिर तिराहे पर चेकिंग के दौरान 04 शातिर चोरों 1.सुरेन्द्र, 2.मनोज, 3.पुरूषोत्तम, 4.नागेशर को गिरफ्तार किया गया। 
 गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा मय जीवित कारतूस, चोरी का 10 हजार 500 रू0 नगद, चोरी के 08 मोबाइल फोन, चोरी की 03 घडी, चोरी की 02 सोने की अंगूठी, चोरी का कैमरा/लेपटाप आदि बरामद हुए। 
 उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। 
 पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र निवासी रजबरा बाजार थाना सोनबरसा जनपद सीतामढी बिहार हाल पता  सरदार पटेल स्कूल के पास थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद। 
2. मनोज निवासी ग्राम विष्णुपुर अधार थाना तन्धौली जनपद सीतामढी बिहार हाल  पता मंगल बाजार पूजा कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद। 
3. पुरूषोत्तम निवासी ग्राम विष्णुपुर अधार थाना तन्धौली जनपद सीतामढी बिहार  हाल  पता मंगल बाजार पूजा कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद। 
4. नागेशर निवासी ग्राम जाले थाना जाले जनपद दरभंगा बिहार हाल पता पावी  थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. 02 तमंचा मय जीवित कारतूस
2. चोरी का 10 हजार 500 रू0 नगद
2. चोरी के 08 मोबाइल फोन
3. चोरी की 03 घडी
4. चोरी की 02 सोने की अंगूठी
5. चोरी का कैमरा/लेपटाप आदि