क्राइम : 35 लाख रू0 कीमत की 125 ग्राम नाजायज मार्फीन बरामद, 01 गिरफ्तार 

वेबवार्ता/अमित वर्मा 
 बाराबंकी- थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सतरिख ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो0अजीम को गिरफ्तार किया गया।इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मो0अजीम निवासी पीरबटावन थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी। 
बरामदगी
1. लगभग 35 लाख रू0 कीमत की 125 ग्राम नाजायज मार्फीन
2. 2000 रू0 नगद