वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अमित वर्मा
जनपद गाजियाबाद- दिनांक 26.12.2019 को थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर एनटीपीसी तिराहा पाइप लाइन रोड से चार अभियुक्तों को 1-मुजम्मिल 2-नूर मोहम्मद 3-आजाद उर्फ मोनू 4-दिलशाद को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 18,550 रू0 नगद आदि व 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुये।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्व जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानो में डकैती लूट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21/22.12.19 को वादी से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना मुरादनगर पर मु0अ0सं0 1055/19 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
इस संबंध में थाना मुरादनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मुजम्मिल निवासी प्याऊ वाली गली कस्बा व थाना मुरादनगर गाजियाबाद।
2-नूर मोहम्मद निवासी जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद।
3-आजाद उर्फ मोनू निवासी सहिस्वा थाना मुरादनगर गाजियाबाद।
4-दिलशाद निवासी ईदगाह बस्ती डेरी वाली गली थाना मुरादनगर गाजियाबाद।
बरामदगी
1- लूट के 18,550 रू0 नगद आदि
2- 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
क्राइम : 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के 18,550 रू0 बरामद