वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन खो बैराज-शेरकोट, खो-हेड रेगुलेटर, सबफीडर एवं बैंक रेग्युलेटर के मशीनों की मरम्मत की परियोजना जिसकी लागत 314.41 लाख रुपये है, प्रशासकीय स्वीकृति एवं उसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है। इस संबंध में कल 19 दिसम्बर, 2019 को राज्य सरकार द्वारा शासनादेश जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को निर्देश दिये गये हैं कि परियोजना से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाय।
उल्लेखनीय है कि राज्य वित्त पोषित नई सिंचाई परियोजनाओं के लिए एकमुश्त 2500 लाख रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है, जिसमें से 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है। इस धनराशि को व्यय करने में किसी प्रकार की अनियमितता होने पर उस समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा।- केवल राम
खो बैराज-शेरकोट, खो-हेड रेगुलेटर, सबफीडर एवं बैंक रेग्युलेटर के मशीनों की मरम्मत 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत