एसएसपी कलानिधि ने दी कड़क चेतावनी,जनसुनवाई में लापरवाही तो बर्दाश्त नहीं  


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 दिसंबर। कड़ाके कि ठण्ड में एसएसपी कलानिधि ने भी कड़क चेतावनी दी है कि अगर जनसुनवाई में लापरवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नए साल वर्ष 2020 में सभी थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज बेहतर जनसुनवाई करें अन्यथा कार्रवाई निश्चित है।
बताते चलें कि जनसुनवाई में लापरवाही के चलते एसएचओ पीजीआइ अशोक कुमार सरोज निलंबित व चौकी इंचार्ज तेलीबाग सब इंस्पेक्टर आशुतोष लाइन हाजिर हुए है। सीओ कैंट द्वारा रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि उनके यहां आज एक दहेज मृत्यु संबंधी मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें यह ज्ञात हुआ कि पीड़िता पूर्व में भी थाने आई थी पर उचित सुनवाई नही हुई। सुनवाई की लापरवाही के चलते थाना इंचार्ज व संबंधित चौकी इंचार्ज पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई। साथ ही पीजीआई में पांच नए सब इंस्पेक्टर तैनात किये गए है।