भविष्य में बिजनौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो - ब्रजेश पाठक

- जनपद न्यायालयों की सुरक्षा के सम्बंध में जिलाधिकारी अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करें - अवनीश कुमार अवस्थी
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा  
लखनऊ 18 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय मंत्री ने कहा कि जनपद न्यायालय बिजनौर में घटित घटना के सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट बिजनौर से इस बिन्दु पर आख्या तलब की गयी कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक रूप से दोषी कौन है, घटना की मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश जारी कर एक माह में आख्या उपलब्ध करायी जाये। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए तीन दिन में आख्या प्रेषित की जाये।
श्री पाठक आज अपने कार्यालय कक्ष में जनपद न्यायालयों की सुरक्षा के सम्बंध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फ्रिस्किंग/जामा तालाशी के बिना न्यायालय परिसरों की पूर्ण सुरक्षा संभव नहीं है इसलिए अधिवक्तागण के सहयोग के साथ उक्त के सम्बंध में समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। 
विधायी एवं न्याय मंत्री ने कहा कि नियत तिथि पर मा0 न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालानार्थ समस्त आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि सम्प्रति सिक्योरिटी प्लान, नियमित अन्तराल पर पर्यवेक्षणार्थ बैठक, सिक्यूरिटी आॅडिट एवं एक्सेस कन्ट्रोल के सम्बंध में समस्त जनपदों से तत्काल कार्ययोजना आहूत कर  उन्हें कार्य रूप में परिणति किया जाए।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों की सुरक्षा के सम्बंध में जिलाधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही की अद्यतन स्थिति के सम्बंध में जांच आख्या दिनांक 19 दिसम्बर, 2019 की शाम तक प्रत्येक दशा में शासन को उपलबध करा दिया जाय ताकि मा0 उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।
बैठक में पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में सुरक्षा के सम्बंध में राज्य स्तर पर काम्प्रेहेंसिव, सिक्यूरिटी प्लान तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत सी0सी0टी0वी0 की स्थापना, बैगेज स्केनर, डी0एफ0एम0डी0 व एच0एफ0एम0डी0 आदि स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्देश भी निर्गत किये जाते हैं। 
बैठक में प्रमुख सचिव न्याय डी0के0 सिंह, ए0डी0जी0 कानून व्यवस्था, एस0पी0 सुरक्षा, अपर विधि परामर्शी रणधीर सिंह, अपर विधि परामर्शी राजेश पति त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।- अजय द्विवेदी