वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 13 जुलाई। मुक़द्दस हज सफर 2019 पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण और दूसरे चरण की ट्रेनिंग के लिए जिले में हज का काम देख रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र के अनुसार टीकाकरण का कार्यक्रम राज्य हज मुख्यालय के अनुसार 15 जुलाई सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज काजीसादुलला पुरा में लगेगा ।
नगर के हज प्रशिक्षण प्रशिक्षित मास्टर हज ट्रनेर डा.अकबर अली और सलमान अदनान खान के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। हाजी साहबान अपने साथ पैसा जमा करने की रसीद की फोटो कॉपी एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो साथ में ले करके आएंगे
मुक़द्दस हज सफर 2019 पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण 15 जुलाई को