युवक की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव
अजय कुमार वर्मा 

बाराबंकी। बाराबंकी में एक युवक की हत्या कर उसके चेहरे को कूंच कर पैर की अंगुलियां काट डालीं गईं। युवक का शव सड़क किनारे मिला है। हत्या की सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में दहशत है। पुलिस ने शव पोस्टर्माटम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है। थाना सुबेहा क्षेत्र के कमेला गांव संपर्क मार्ग पर के बगल असंद्रा थानाक्षेत्र के महुआगढ़ मजरे भेड़िया बबुरिहा गांव के निवासी धर्मराज (27) पुत्र साहेबदीन यादव का शव बृहस्पतिवार सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला।

पुलिस को मृतक की जेब में मिली आईडी से उसकी पहचान हुई है। खून से लथपथ मृतक के सिर, गले व हाथ पैर में चोट के निशान मिले हैं। उसके पैर की अंगुली भी कटी थीं। वहीं चेहरा भी इस तरह से बिगड़ा मिला है जिससे कई वार साफ दिख रहे हैं। परिवारीजनों के मुताबिक वह बुधवार को दिन में घर से एक बोरी गेहूं लेकर साइकिल से निकला था।

मृतक के भाई रामराज ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतक की किसी से कोई दुश्मनी न होने की बात भी परिवारीजन कह रहे है। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के गहरे निशान मिले हैं । पोस्टमार्टम से कारण पता चलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।