योगी आदित्यनाथ कल मुरादाबाद, फर्रूखाबाद व कन्नौज में चुनावी रैली को सम्बोधित क

लखनऊ 19 अप्रैल 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार योगी आदित्यनाथ कल मुरादाबाद, फर्रूखाबाद व कन्नौज लोकसभाओ में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। 

योगी आदित्यनाथ सुबह 11ः30 बजे आलमपुर गामड़ी, ब्लाक अफजलगढ, वि.स. बढापुर बिजनौर में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। योगी दोपहर 01ः05 मोहम्मदाबाद तटीपुर न. पं. का मैदान, फर्रूखाबाद में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत की जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी दोपहर 02ः05 बजे तहसील विधूना के पीछे का मैदान वि.स. विधूना औरैया में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जबकि योगी आदित्यनाथ एटा में नरेन्द्र मोदी के साथ नुमाइश मैदान सैनिक पड़ाव, एटा में जनसभा को सम्बोधित करेगें।