व्यापारियो की सच्ची हितैशी है योगी सरकार-मनीष
 

बछरावां रायबरेली। जिन व्यापारियों का जीएसटी रजिस्ट्रेशन एक वर्ष से अधिक का हो चुका है सरकार द्वारा  किसी भी आकस्मिक  दुर्घटना व्यापारी के परिवार वालों को  दस लाख, 1000000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । यह जानकारी व्यापारिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष  गुप्ता ने दी।उन्होंने कहा कि  व्यापारी समाज का एक प्रमुख अंग है। उसके द्वारा दिए गए करो से अनेक जनहितकारी कार्य होते हैं। इसलिए प्रदेश के मुखिया योगी जी द्वारा एक ऐसे बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें खनन, राजस्व, सहित 17 विभाग संबंधित है इस बोर्ड के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री जी हैं और उपाध्यक्ष वह हैं उन्हें उपाध्यक्ष का पद सौंप कर यह निर्देश दिया गया है कि वह व्यापारियों के बीच जाकर उनके समस्याओं को सुने और उनके सुझावों का सुझाव  लाकर बोर्ड के समक्ष रखें ताकि बेहतर ढंग से व्यापारियों के हितों की रक्षा की जा सके। श्री गुप्ता रायबरेली के व्यापारियों की बैठक को संबोधित करने के बाद लखनऊ वापस जा रहे थे उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी दिनेश सिंह के हाथों को मजबूत करें ।ताकि मौजूदा भाजपा सरकार व्यापारियों के लिए बेहतर कार्य कर सके। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सुनील शुक्ला, चंद्र प्रकाश गुप्ता, सौरमंडल शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला प्रदीप बाजपेई उमेश साहू, सुनील सागर सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।