वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां गुरुवार को विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर हम फिर से सत्ता में आते हैं, तो टुकड़े-टुकड़े गैंग के टुकड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम राजग के संकल्प को सिद्घि तक पहुंचाना है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें सिर्फ अपना अस्तित्व बचाना है। उन्हें डर है कि मोदी फिर से आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की सारी दुकानें बंद हो जाएंगी। इनकी जाति-धर्म की राजनीति बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग टुकड़ों में बिखर जाएंगे। मोदी ने कहा कि एक समय था कि जब पाकिस्तान की धमकियों का जवाब नहीं दिया जाता था और आज घर में घुसकर आतंकियों को खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "विपक्ष कह रहा है कि आतंकवादी को खत्म करने के लिए पाकिस्तान से बात की जाएगी। ये लोग खुद डरे हैं अविश्वास से घिरे हुए हैं, इसलिए देश में डर फैला रहे हैं। महामिलावटी ये डर भी फैला रहे हैं कि मोदी फिर से आ जाएगा तो चुनाव खत्म हो जाएगा। आरक्षण समाप्त हो जाएगा।"
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ये आपका चौकीदार आरक्षण को मजबूत बना रहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों से राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट इस चौकीदार की ताकत बढ़ाएगा। आपका वोट सीधे-सीधे मोदी के खाते में जाएगा। हम सब चौकीदार मिलकर देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महामिलवाटी नेता डर फैला रहे हैं कि मोदी आए तो चुनाव ही नहीं होगा, मोदी आए तो आरक्षण खत्म कर देगा। लेकिन मोदी एक चौकीदार है वह संविधान और देश की रक्षा के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का लाभ दिया गया।
विकास के प्रति हमारा ट्रैक रिकार्ड काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि अब तक कि सरकार में कोई विजन ही नहीं था। हमने 2014 में पूर्वी भारत और बिहार को नई उर्जा का केन्द्र बनाया। प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना के तहत भागलपुर में काम चल रहा है। अब भागलपुर जिले के प्रत्येक घरों में पाइप लाइन से सस्ती गैस पहुंचेगी।
सीएनजी से भागलपुर में गाडियां चलेंगी। नदी जलमार्ग योजना के तहत भी भागलपुर में काम हो रहे हैं। यह काम पहले भी हो सकता था, लेकिन सरकार के पास न तो सोच और न ही नीयत। कांग्रेस राज में पैसे बहाए गए गंगा सफाई के नाम पर, लेकिन गंगा स्वच्छ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि नवगछिया जाने में परेशानी होती है, अब फोरलेन पुल गंगा में बनाने की योजना बनी है। अब गंगा पार करने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा बुनकरों की समस्याओं से मैं अवगत हूं। भागलपुर में बुनकर की स्थिति में सुधार होगा।
उन्होंने कहा व्यपारी वर्ग के सुझावों को देखते हुए जीएसटी में लगातार सुधार किया जा रहा है। हमारा संकल्प है आज देश भर के व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाएंगे। 23 मई को भाजपा और एनडीए की सरकार बनने के बाद जो व्यापारी जीएसटी देते हैं उन व्यापारियों को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।