लखनऊ दिनांकः 22 अप्रैल 2019
ऽतृतीय चरण में 12 जिलों के 10 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-1,78,10,946 (एक करोड़ अठ्हत्तर लाख दस हजार नौ सौ छियालिस)।
ऽपुरूष मतदाताओं की संख्या- 96,20,644 (छियानबे लाख बीस हजार छः सौ चैवालीस), महिला मतदाताओं की संख्या- 81,89,378 (इक्यासी लाख नवासी हजार तीन सौ अठ्हत्तर) तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- 924 है।
ऽमतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक।
ऽमुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या- 19,56,174
ऽएटा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या- 16,17,962
ऽमतदान केन्द्रों की संख्या- 12,128
ऽमतदेय स्थलों की संख्या- 20,120
ऽकुल प्रत्याशियों की संख्या- 120, जिसमें (6) मुरादाबाद में 13, (7) रामपुर में 11, (8) सम्भल में 12, (20) फिरोजाबाद में 06, (21) मैनपुरी में 12, (22) एटा (कासगंज) में 14, (23) बदायूं में 09, (24) आंवला (बरेली) में 14, (25) बरेली में 16 तथा (26) पीलीभीत में 13 प्रत्याशी हैं।
ऽमहिला प्रत्याशियों की संख्या-14
ऽद्वितीय चरण में प्रमुख रूप से बी0जे0पी0 के 10 प्रत्याशी, कांग्रेस-06, बी0एस0पी0-01, एस0पी0-09, सी0पी0आई0-01 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
ऽक्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या-4,515
ऽमतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-1989 (2) वीडियो कैमरों की संख्या-1255 तथा (3) वेब कास्टिंग-2162
ऽमाइक्रो आबजर्वर की संख्या-1,744
ऽमतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट (ठन्) 26,526, कन्ट्रोल यूनिट ;ब्न्द्ध 23,352 तथा वी0वी0पैट ;टटच्।ज्द्ध 24,950
ऽइस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वी0वी0पैट का प्रयोग किया जाएगा।
ऽसेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 1610, जोनल मजिस्ट्रेट - 186, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-358
ऽसामान्य प्रेक्षक की संख्या-10, पुलिस प्रेक्षक-5, व्यय प्रेक्षक-10, सहायक व्यय प्रेक्षक-47 की तैनाती।
ऽमतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-88,681
ऽमतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 3,421 तथा भारी वाहन-4,498
ऽस्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है।
ऽ23 अप्रैल को मतदान वाले जिलांे में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी।