अजय कुमार वर्मा
बलिया। थाना नगरा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रामबारी मोड़ के पास घेराबंदी की गयी तो बदमाशांे ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी रमेश सहित तौहिर खाॅ उर्फ छोटे खाॅ, अजय कुमार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित, 02 खोखा कारतूस, 01 पिस्टल देशी 32 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस, 02 चोरी की 02 मोटर साइकिलें, लूट के 4400 रू0 नगद, 02 मोबाइल, 01 लैपटाप आदि बरामद हुए। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो लूटपाट आदि की घटनायें कारित करते हैं। दिनांक 13.09.2018 को ताड़ीबड़ागांव में लूट का विरोध करने कर गैस एजेंसी के सेल्समैन की गोली मारकर कर हत्या कर उसका रूपयों से भरा बैग लूट लिया था। दिनांक 11.02.2019 को छितना नहर से सोनार की गोली मारकर, मोटर साइकिल की डिग्गी में रूपये व जेवरात, मोटरसाइकिल लूट की घटना के साथ-साथ अन्य कई लूट की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, एवं अभियुक्त रमेश के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, गुण्ड़ा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के 29 अभियोग पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना नगरा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।