वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। 13 अप्रैल 2019 (शनिवार) को जिला बदायूं में महागठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की एक संयुक्त रैली बदायूं में होगी। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संयुक्त रैली में भाग लेने के लिए 02ः00 बजे अपराह्न जनसभा स्थल-एसएस गल्र्स इंटरकालेज, मुजरिया का मैदान (जिला बदायूं) पहुंचेंगे। श्री यादव लोकसभा क्षेत्र बदायूं से प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव की जीत के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे।
इससे पूर्व अखिलेश यादव 12 अप्रैल 2019 (शुक्रवार) को जिला पीलीभीत में पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हेमराज वर्मा के पक्ष में 11ः50 बजे डायमंड राजकीय इंटरकालेज का मैदान, निकट गौवनिया चैराहा, पीलीभीत में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।