सातवें चरण में नामांकन के आज पांचवें दिन 31 नामांकन पत्र दाखिल
-नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्यरूप से गाजीपुर से बीजेपी के मनोज सिन्हा, देविरया से कांग्रेस के नियाज़ अहमद, घोसी (मऊ) से बीएसपी के अतुल कुमार सिंह, सलेमपुर से बीएसपी के आर0एस0 कुशवाहा तथा मिर्जापुर से सपा के रामचरित्र शामिल हैं।   

 

वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ  25 अप्रैल, 2019। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज पांचवें दिन 31 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें गोरखपुर से 2, देवरिया से 1, घोसी (मऊ) से 4, सलेमपुर से 1, बलिया से 2, गाजीपुर से 2, चन्दौली से 3, वाराणसी से 6, मिर्जापुर से 5  तथा राबर्टसगंज (सोनभद्र) से 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इस प्रकार सातवें चरण में अब तक कुल 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। (कुशीनगर से नामांकन की संख्या प्रतीक्षित)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्यरूप से गाजीपुर से बीजेपी के मनोज सिन्हा, देविरया से कांग्रेस के नियाज़ अहमद, घोसी (मऊ) से बीएसपी के अतुल कुमार सिंह, सलेमपुर से बीएसपी के आर0एस0 कुशवाहा तथा मिर्जापुर से सपा के रामचरित्र शामिल हैं।