प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रैली में 'परमाणु बम हमने दिवाली के लिए नहीं रखे' के बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बयान को पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा है कि फौज मोदी की कोई निजी संपत्ति नहीं है। उनका सेना को इस तरह के राजनीति में धकेलना बिल्कुल गलत है।
मोदी ने हाल ही में भाजपा की एक रैली में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा था कि हमने परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखे हैं। सोमवार को जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह की नामांकन रैली में पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि क्या परमाणु हथियार दीवाली के लिए संभालकर नहीं रखे जैसे बयान से युद्ध के खतरे का डर दिखाकर दोबारा सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंह ने कहा, रोजाना जवान शहीद हो रहे हैं, सरकार कुछ नहीं कर रही। वो सिर्फ सेना की बहादुरी का राजनीतिकरण करने में लगी है। नरेंद्र मोदी सेना के एक्शन का भी क्रेडिट अपने नाम कर रहे हैं। फौज मोदी की निजी जागीर नहीं है।